Sunday, November 24, 2024
Homeहोमउत्तराखण्डराज्य आंदोलनकारियों और परिजनों का सम्मान किया

राज्य आंदोलनकारियों और परिजनों का सम्मान किया


पौड़ी। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ को मंडल मुख्यालय पौड़ी में रजत जयंती के रूप में सादगी के साथ मनाया गया। रामलीला मैदान में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में विधायक राजकुमार पोरी ने उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व विधायक व डीएम डा. आशीष चौहान ने एजेंसी चौक शहीद स्मारक व कंडोलिया स्थित सीडीएस बिपिन रावत पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। रामलीला मैदान में सल्ट बस हादसे में दिवंगतों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाली ऐश्वर्या, दूसरा स्थान हासिल करने वाली मोनाली व तीसरे स्थान पर रही आस्था और स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य करने पर बीरा भंडारी व उनकी टीम को भी सम्मानित भी किया गया। विधायक ने कहा कि पौड़ी जिला ऐतिहासिक होने के साथ-साथ राज्य आन्दोलन की आधार भूमि है यहीं से उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन की मांग की चिंगारी उठी थी। कहा कि प्रदेश सरकार राज्य आन्दोलनकारियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य बनने के बाद जिले के दूरस्थ गांवों के आखरी व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन ने जन आंदोलन का रूप लिया था। मुजफ्फरनगर, मंसूरी, खटीमा, देहरादून, श्रीनगर सहित अलग-अलग स्थानों पर आंदोलनकारियों के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार हुए थे। आज उत्तराखंड नित नए विकास के कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस मौके पर उत्तराखंड श्रम बोर्ड के सदस्य संपत रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments