Friday, April 18, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डटैक्ट्रर ट्रॉली से चीड़ की लकडिय़ों के गिल्टे बरामद

टैक्ट्रर ट्रॉली से चीड़ की लकडिय़ों के गिल्टे बरामद


अल्मोड़ा। जनपद की देघाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान 15 कच्ची चीड़ की लकडिय़ों के गिल्टे बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द किए हैं। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशों पर थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान लम्बाड़ी बैंड के पास नरचुला खाल रोड पर झीपा बैंड की तरफ से आ रहे, बिना नम्बर टैक्ट्रर ट्रॉली के चालक बसंत काला पुत्र नारायण दत्त निवासी ग्राम चिंतोली पोस्ट मनानी देघाट अल्मोड़ा से 15 कच्ची चीड़ लकडिय़ों के गिल्टे बरामद किये गये। बरामद वन संपदा को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया है। देघाट पुलिस टीम में एसआई सचेन्द्र यादव, एएसआई गणेश राणा, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल मदन सिंह शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments