हरिद्वार(। कैबिनेट मंत्री मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि गरीबों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने में गल्ला विक्रेताओं की बड़ी भूमिका है। कहा कि हम कोरोना काल का वो वक्त नहीं भूल सकते जब राशन विक्रेताओं ने विषम परिस्थितियों में हर घर तक अन्न पहुंचाने का पुण्य कार्य किया। कहा कि अगर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की सफलता का श्रेय किसी को जाता है तो वो सस्ता गल्ला दुकान विक्रेताओं को ही जाता है। यह बातें उन्होंने सम्मेलन के दौरान कही। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामलों की मंत्री रेखा आर्या ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर फेडरेशन के अध्यक्ष ने मंत्री का आभार व्यक्त किया। कहा कि विगत वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है जब खाद्य मंत्री इस सम्मेलन में सम्मिलित हुई हैं। उन्होंने इसके लिए फेडरेशन की ओर से मंत्री रेखा आर्या का आभार प्रकट किया। सम्मेलन में डीलर्स फेडरेशन के द्वारा कई समस्या और चुनौतियों से मंत्री रेखा आर्या को अवगत कराया गया
सरकारी योजनाओं को पहुंचाने में गल्ला विक्रेताओं की बड़ी भूमिका: रेखा आर्या
RELATED ARTICLES