Friday, November 22, 2024
Homeहोमउत्तराखण्डसितारगंज के लामाखेड़ा में दो परिवारों में मारपीट, चार घायल

सितारगंज के लामाखेड़ा में दो परिवारों में मारपीट, चार घायल


रुद्रपुर। ग्राम लामाखेड़ा में पड़ोस में रहने वाले दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें चार लोग घायल हो गए। तीन घायलों को उप जिलाचिकित्सालय लाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। ग्राम लामाखेड़ा निवासी गुरदेव सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि रविवार को उसका पड़ोसी कुलदीप सिंह पुत्र बलकार सिंह अपने परिवार के साथ उसके घर में घुसकर 80 वर्षीय मां प्यार कौर से गाली-गलौज करने लगा। कारण पूछने पर उसकी पत्नी जसविंदर कौर ने अपनी सास जसविंदर कौर और पुत्री बलजीत कौर के साथ मिलकर उसकी मां को जमीन पर गिरा दिया और मारपीट की। आरोप लगाया कि कुलदीप ने उसकी मां को जान से मारने की नीयत से सिर पर धारदार हथियार से हमला किया। बीचबचाव करने पर उसके भी सिर पर धारदार हथियार से हमला किया। एक अन्य परिजन को भी घायल कर दिया। तीनों घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया कि उसकी मां के सिर में चार टांके लगे हैं।
इधर, दूसरे पक्ष के लामाखेड़ा निवासी कुलदीप सिंह पुत्र बलकार सिंह ने बताया कि वह खेत से घर लौट रहा था। आरोप लगाया कि गुरदेव सिंह अपने परिवार के साथ तमंचा लेकर उसके घर में घुस गया। उसके पिता मुख्त्यार सिंह, माता प्यार कौर, पत्नी सलेंदर कौर और पुत्री प्रदीप कौर ने मिलकर उसके परिजनों से मारपीट की। आरोप लगाया कि गुरुदेव ने उसके पिता के सिर पर रॉड से हमला किया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया कि मारपीट में उसके परिवार के अन्य लोगों को भी चोंटे आई हैं। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के तहरीर पर 10 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पूर्व में भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments