Tuesday, November 26, 2024
Homeहोमउत्तराखण्डकेदारनाथ यात्रा 56 दिन कम न होती तो बनता 22.77 लाख श्रद्धालुओं...

केदारनाथ यात्रा 56 दिन कम न होती तो बनता 22.77 लाख श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड


देहरादून। केदारनाथ धाम में इस यात्रा सीजन में 178 दिन में 16.52 लाख श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। पिछले साल 204 दिन में 19.61 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। इस बार यात्रा का समय कम रहा। तीन अगस्त को आई आपदा के कारण 30 दिन यात्रा बुरी तरह प्रभावित रही। इस तरह पिछले साल के मुकाबले इस साल यात्रा 56 दिन कम रही। यदि 56 दिन यात्रा का समय कम न होता तो इस वर्ष केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं का एक नया रिकॉर्ड 2277151 का बनता।
केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने के दिन रविवार को 18644 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस तरह इस यात्रा सीजन में कुल यात्रा में 16.52 लाख श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। वर्ष 2023 में केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुले थे और 14 नवंबर को कपाट बंद हुए थे। 2024 में केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुले और तीन नवंबर को ही बंद हो गए। कपाट देर में खुलने के साथ ही जल्द बंद होने का सीधा असर श्रद्धालुओं की संख्या पर भी पड़ा। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 26 दिन यात्रा का समय कम रहा। ऊपर से तीन अगस्त को आई आपदा के कारण केदारनाथ धाम पहुंचने वाले अधिकतर मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गए थे। इसके कारण केदारनाथ धाम में 30 दिन तक श्रद्धालु पैदल मार्ग से नहीं पहुंचे पाए। इस सीजन में यात्रा 56 दिन कम होने के बावजूद श्रद्धालुओं की 16.52 लाख की संख्या से पर्यटन विभाग खासा उत्साहित है।

औसतन हर दिन पहुंचे 11162 श्रद्धालु: केदारनाथ धाम में पूरी यात्रा में 16.52 लाख श्रद्धालु पहुंचे। कुल 178 दिन के यात्रा समय में 30 दिन आपदा के कारण प्रभावित रहे। ऐसे में कुल 148 दिन के हिसाब से प्रतिदिन औसतन 11162 श्रद्धालु केदारनाथ धाम में आए।

आपदा न आती तो बनता नया रिकॉर्ड: इस वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट पिछले वर्ष की तरह 26 दिन अधिक खुलते और 30 दिन आपदा के कारण यात्रा बाधित न होती तो एक नया रिकॉर्ड बनता। 11162 श्रद्धालु प्रतिदिन के लिहाज से केदारनाथ धाम में आने वाले कुल श्रद्धालुओं की संख्या 2277151 रहती। जो पिछले वर्ष की तुलना में 316126 श्रद्धालु अधिक रहती।

श्री केदारनाथ धाम में इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जबकि इस वर्ष यात्रा का समय पिछले वर्ष के मुकाबले कम था। केदार घाटी में आई आपदा के कारण भी यात्रा प्रभावित हुई। बेहद विपरीत परिस्थिति के बावजूद रिकॉर्ड समय में केदारनाथ धाम तक पहुंचने वाली सडक़ों को सही कराया गया। यात्रा को सुचारु किया गया। इसी का परिणाम है, जो श्रद्धालु रिकॉर्ड संख्या में केदारनाथ धाम पहुंचे। – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments