Friday, November 22, 2024
Homeहोमउत्तराखण्डविधायक नशे के खिलाफ पांच को निकालेंगे पदयात्रा

विधायक नशे के खिलाफ पांच को निकालेंगे पदयात्रा


रुद्रपुर। विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार के खिलाफ पांच नवंबर को पैदल मार्च निकालेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे का कारोबार बढ़ गया है। इससे युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है। नशे की पूर्ति के लिए युवा हत्या लूट जैसी घटनाओं को भी अंजाम दे रहे है। शनिवार को भाजपा नेता हिमांशु सरकार के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में विधायक पांडे ने कहा कि नशे के कारोबार में सफेदपोश लोग शामिल हैं। पुलिस उन्हें बेनकाब नहीं कर पा रही है। कहा कि पिछले दिनों उन्होंने एसएसपी से मिलकर क्षेत्र में बढ़ते नशे के धंधे से उन्हें अवगत कराया था। बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वार्ता के दौरान दीपावली से एक दिन पूर्व वार्ड नंबर सात की एक महिला से अज्ञात युवक ने चाकू की नोक पर लूट का प्रयास किया था, जिसका खुलासा नही होने पर विधायक ने फोन से एससपी मणिकांत मिश्रा से बात कर नाराजगी जताई। उन्होंने घटना की शीघ्र खुलासे की मांग की। एसएसपी ने शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि नशे के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। आम जनता के साथ पांच नवंबर को चक्की मोड़ से दिनेशपुर तक पदयात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से पद यात्रा में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर हिमांशु सरकार, अनादी रंजन मंडल, प्रसन्नजीत शाह, मनोज राय, रवि सरकार, सुकुमार सरकार, अनामी प्रसाद विशवास, सुकुमार सरकार, प्रोजीत मंडल, सुकुमार कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments