Friday, November 22, 2024
Homeहोमउत्तराखण्डदीवाली की रात चार जगहों पर लगी आग, लाखों का नुकसान

दीवाली की रात चार जगहों पर लगी आग, लाखों का नुकसान

रुद्रपुर। दीवाली की रात शहर में अलग-अलग चार जगहों पर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का सामान और गुल्लक में रखी नगदी जलकर राख हो गई। हालांकि आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। गुरुवार रात करीब 10:43 बजे दमकल विभाग को सूचना मिली कि इंदिरा कॉलोनी गली नंबर 3 के पास एक घर में आग लगी है। इस पर वाहनों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। वहां घर की छत में रखे कबाड़ में आग लगी थी। यहां दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग बुझा ली। इसके अलावा रात करीब 11:10 बजे आदर्श कॉलोनी चौकी के पास आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। यहां आग दुकान के बाहर लकड़ी के टेबल में लगी थी। वहीं देर रात श्याम टॉकीज के सामने मनोकामना मंदिर के पास दो दुकानों में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दूधिया नगर निवासी वीरेंद्र पुत्र बांकेलाल की हेयर कटिंग सैलून में लगी आग से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। जबकि शिवा पुत्र सोनपाल के रेस्टोरेंट में आग लगने से सारा सामान जल गया। वहीं गुल्लक में रखी नगदी भी जल गई। दुकान में फ्रिज, किचन का सामान, राशन रखा था। शिवा ने बताया कि वह बहेड़ी के मेले में दुकान लगाते हैं। उन्होंने मेले का सामान भी रेस्टोरेंट में रखा था।
दीपावली की रात गुरुवार को शहर के दो घरों और दो दुकानों में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का सामान और गुल्लक में रखी नगदी जलकर राख हो गई। आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। -जीएस बिष्ट, अग्निशमन अधिकारी, रुद्रपुर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments