रुद्रपुर। दीवाली के अवसर पर पं. राम सुमेर शुक्ला मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय उत्पादों को अपनाने का संदेश देते हुए घर-घर जाकर मिट्टी के दीये बांटे। ट्रस्टी दिनेश शुक्ला और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने दीपक भेंट करते हुए सभी को स्थानीय उत्पादों से त्योहार मनाने का संदेश दिया। बुधवार को आयोजित अभियान के दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य दीवाली पर स्थानीय कारीगरों और मिट्टी के दीयों का समर्थन करना है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने इस वर्ष दीवाली पर 25,000 मिट्टी के दीयों को जरूरतमंद परिवारों में नि:शुल्क वितरित करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत रुद्रपुर-किच्छा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर व्यक्तिगत रूप से लोगों के बीच मिट्टी के दीयों का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान श्रेयांश शुक्ला, धीरज सिंह, अंकुर उपाध्याय, मनीष शुक्ला, सचिन शुक्ला, मानवेंद्र सिंह, अभिषेक तिवारी, आलोक राय, दीपा राय, अंकित सिंह, मयंक तिवारी, राहुल तोमर, बच्चा यादव, मनोज यादव आदि रहे।
पं. राम सुमेर शुक्ला मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट ने दीये बांटे
RELATED ARTICLES