Saturday, April 19, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डधनतेरस पर ग्राहकों से पटे बाजार, बर्तनों की दुकानों पर जमकर हुई...

धनतेरस पर ग्राहकों से पटे बाजार, बर्तनों की दुकानों पर जमकर हुई बिक्री


अल्मोड़ा। धनतेरस पर्व के चलते अल्मोड़ा नगर के बाजारों में खूब चहल पहल देखने को मिली। मंगलवार को धनतेरस पर खरीददारों की भीड़ से नगर के अधिकांश बाजार पटे रहे। बाज़ारों में पूजा सामग्री, बर्तन, मिठाई और आभूषण आदि की खरीददारी का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। धनतेरस के लिए यहां ज्वैलर्स, बर्तन व्यवसायी, इलेक्ट्रॉनिक्स, गारमेंट्स, मिठाई विक्रेता और किराना व्यवसायी पिछले कई दिनों से अपनी दुकानों को सजाने-संवारने और जरूरी सामान की व्यवस्थाओं में जुटे हुए थे। अल्मोड़ा के लाला बाजार, चौक बाजार, कारखाना बाजार, कचहरी बाजार और जौहरी बाजार में लोगों की भीड़-भाड़ देख कर दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। धनतेरस के चलते सर्वाधिक भीड़ बरतनों की दुकानों पर रही। साथ ही स्वर्ण आभूषणों की दुकानों में भी लोग देखे गए। वहीं बिजली की माला और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई। बाजार में सजावट की सामग्री के फड़ों तथा मिटटी के दीयों की भी अच्छी खासी मांग रही। लोगों ने घरों के लिए सजावट के फूल माला, गुलदस्ते, ऐपण आदि की भी जमकर खरीददारी की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments