Thursday, November 21, 2024
Homeहोमउत्तराखण्डडिजिटल अरेस्ट बता तीन करोड़ ठगने का एक आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल अरेस्ट बता तीन करोड़ ठगने का एक आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल अरेस्ट बता तीन करोड़ ठगने का एक आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। एसटीएफ ने डिजिटल अरेस्ट स्कैम का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ की साइबर क्राइम टीम ने बहराइच उत्तर प्रदेश से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसने तीन करोड़ रुपये की ठगी की थी। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि राजपुर रोड निवासी एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि मुंबई पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर व्हाट्सएप पर कॉल कर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी गई। बताया गया कि मुंबई एयरपोर्ट पर उनके नाम से एक पार्सल पकड़ा गया है। जिसमें ड्रग्स और फर्जी पासपोर्ट पाए गए हैं। आरोपियों ने पीडि़त को 48 घंटों तक वीडियो कॉल के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट में रखा। वह डर के कारण किसी से संपर्क नहीं कर पाए। पीडि़त को धमकी दी गई कि अगर वह निर्दोष साबित होना चाहते हैं अपनी संपूर्ण धनराशि जांच के लिए बताए गए बैंक खातों में जमा करनी होगी। इस डर से पीडि़त ने तीन करोड़ से ज्यादा रकम आरोपियों के बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दी। बाद में जब रकम वापस नहीं मिली तो एहसास हुआ कि यह एक ठगी थी। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि टीम ने तकनीकी और डिजिटल साक्ष्यों का उपयोग करते हुए आरोपी मनोज पुत्र नारायण निवासी बहराइच, यूपी को बहराइच जिले से गिरफ्तार किया। आरोपी के उपयोग किए जा रहे बैंक खाते में 6 करोड़ रुपये से अधिक का संदिग्ध लेनदेन पाया गया और इस खाते के खिलाफ देशभर से 76 शिकायतें भी दर्ज थीं।
डिजिटल अरेस्ट के झांसे में न आएं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments