अल्मोड़ा। द्वाराहाट वन क्षेत्र के रामपुर जमड़िया क्षेत्र में गुरुवार सुबह भालू के हमले में दो महिलाएं घायल हो गईं। वन क्षेत्राधिकारी द्वाराहाट ने बताया कि सुबह दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली थी कि जंगल में घास लेने गई महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया गया। घायल महिलाओं की पहचान चम्पा देवी पत्नी मुकेश गिरी, ग्राम चौकोड़ी रामपुर और गीता देवी पत्नी मोहन सिंह, ग्राम जमड़िया रामपुर, जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई है। वन विभाग की टीम के साथ प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा और उप प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा–रानीखेत भी मौके पर पहुंचे और घायलों की स्थिति का अवलोकन किया। इसके बाद अधिकारियों ने पीड़ित महिलाओं के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। वन क्षेत्राधिकारी द्वाराहाट की ओर से आंशिक रूप से घायल महिला के परिजनों को 20 हजार रुपये तथा गंभीर रूप से घायल महिला के परिजनों को 30 हजार रुपये की धनराशि मौके पर ही तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की गई। दोनों घायल महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेस अस्पताल अल्मोड़ा रेफर किया गया जहाँ उनका उपचार चल रहा है। वन विभाग ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में सघन गश्त की जा रही है। संभावित खतरे को देखते हुए अनावश्यक रूप से उगी झाड़ियों का कटान किया जा रहा है और नियंत्रित फुकान भी किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्रवासियों को मानव–वन्यजीव संघर्ष से बचाव के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को अकेला न छोड़ें। महिलाएं जंगल में घास या लकड़ी लेने अकेले न जाएं और समूह में ही जंगल की ओर जाएं। किसी भी वन्यजीव की गतिविधि या मानव–वन्यजीव संघर्ष की स्थिति में तुरंत वन विभाग की हेल्पलाइन 1800-890-9715 पर संपर्क करने की अपील की गई है।
द्वाराहाट क्षेत्र में भालू के हमले में दो महिलाएं घायल
RELATED ARTICLES

