Wednesday, December 17, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डकैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया मिनी स्टेडियम का शिलान्यास, उप जिला...

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया मिनी स्टेडियम का शिलान्यास, उप जिला अस्पताल में एक्स-रे मशीन का लोकार्पण


अल्मोड़ा। प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के रैत में प्रस्तावित मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया। यह मिनी स्टेडियम लगभग 97.89 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर कोने तक खेल सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, ताकि प्रत्येक क्षेत्र से प्रतिभाशाली खिलाड़ी आगे आ सकें। उन्होंने कहा कि पूर्व में सोमेश्वर क्षेत्र में खेल मैदान के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई गई थी, जबकि मौजूदा सरकार ने इस अधूरे सपने को साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो घोषणा करती है, उसे धरातल पर उतारने का काम भी करती है। रेखा आर्या ने कहा कि उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं से युक्त मिनी स्टेडियम के निर्माण के बाद क्षेत्र के युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा और यहां से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होने की संभावनाएं बढ़ेंगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष महेश नयाल, मंडल अध्यक्ष सुंदर राणा, गणेश जलाल, खड़क सिंह, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, राजेंद्र कैडा, अनिल राणा, चंदन बोरा, भरत भाकुनी, विनोद मेहरा, शंकर बिष्ट, वंदना आर्या, प्रकाश भंडारी, बहादुर सिंह, नरेंद्र नेगी, ग्राम प्रधान शंकर राम, गोपाल राणा, सुनील कुमार, कमल कैड़ा, बबलू बोरा, पंकज बजेली, कैलाश राणा, हरीश कुमार, दलीप रौतेला, कैलाश बोरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसी दिन खेल मंत्री रेखा आर्या ने सोमेश्वर में नवनिर्मित उप जिला अस्पताल में एक्स-रे मशीन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल शीघ्र ही पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में अधिकांश बीमारियों का उपचार संभव होगा और केवल गंभीर मामलों में ही मरीजों को बाहर रेफर करने की आवश्यकता पड़ेगी। खेल मंत्री ने कहा कि अस्पताल भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और चिकित्सकीय व अन्य स्टाफ की नियुक्ति से संबंधित औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। अस्पताल के पूर्ण संचालन से सोमेश्वर क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments