Monday, December 15, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डमुख्य आरोपी हाशिम पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

मुख्य आरोपी हाशिम पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार


रुद्रपुर। खटीमा में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हाशिम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शनिवार देर रात करीब एक बजे झनकट स्थित एक ईंट भट्ठे के पास पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया। घायल आरोपी को पहले नानकमत्ता अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए। 12 दिसंबर की देर शाम रोडवेज बस स्टेशन पर छह हमलावरों ने चाकुओं से हमला कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसमें तुषार शर्मा की मौत हो गई थी, जबकि सलमान और अभय घायल हो गए थे, जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। विवेचना के दौरान चश्मदीदों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से सामने आया कि मुख्य आरोपी हाशिम पुत्र अनवार हुसैन निवासी चंदा मियां वाली गली वार्ड 10, गोटिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर तुषार शर्मा पर चाकुओं से हमला कर उसकी निर्मम हत्या की, जबकि अन्य दो युवकों को गंभीर रूप से घायल किया। एसएसपी के निर्देशन में एसपी सिटी डॉ.उत्तम सिंह नेगी एवं क्षेत्राधिकारी खटीमा विमल रावत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक खटीमा बिजेन्द्र शाह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश तेज की। इसी क्रम में सूचना मिलने पर शनिवार देर रात झनकट स्थित ईंट भट्ठे के पास घेराबंदी की गई। आत्मसमर्पण के लिए कहे जाने पर आरोपी हाशिम ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र शाह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ललित मोहन रावल, उपनिरीक्षक ललित बिष्ट, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल मोहसिन एवं कांस्टेबल कमल पाल शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments