Thursday, December 11, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डउच्च शिक्षा विभाग को मिले 5 सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष

उच्च शिक्षा विभाग को मिले 5 सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष


देहरादून। सूबे के उच्च शिक्षा विभाग को 5 नये सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष मिल गये हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित इन अभ्यर्थियों को विभागीय मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने नियुक्ति पत्र वितरित किये। डॉ रावत ने सभी नव नियुक्ति सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि सभी लोग विभागीय दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे।
सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज अपने शासकीय आवास पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 5 सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष को नियुक्ति पत्र वितरित किये। इन सभी सहायक पुस्तकालयाध्यक्षों को दुर्गम क्षेत्र के महाविद्यालयों में प्रथम तैनाती दी गई। जिसमें संतोषी गौड़ को राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा, अर्पित कुमार सिंह को उपरैंखाल, प्रीति जोशी को भतरौंजखान, चंदन सिंह जीना को थलीसैण तथा मनोज कुमार को राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर में प्रथम तैनाती दी गई।
इस अवसर पर डॉ रावत ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी, साथ ही उम्मीद जताई वह अपने विभागीय कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करेंगे। डॉ रावत ने बताया कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा विभाग में लगातार रिक्त पदों को भर रही है। इसी कड़ी में सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष के नियुक्ति से महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में छात्र छात्राओं को उचित समय पर बेहतर पुस्तकें मिल सकेंगी साथ ही पुस्तकों का व्यवस्थित रख रखाव भी किया जायेगा। वहीं नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे। उन्होंने नियुक्ति पत्र मिलने पर विभागीय मंत्री का आभार जताया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. ए. एस. उनियाल, उप निदेशक डॉ. ममता नैथानी, सहायक निदेशक डॉ प्रमोद कुमार, वीरेंद्र रावत सहित अन्य विभागीय अधिकारी व नव नियुक्त सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष व उनके परिजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments