Thursday, December 11, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डतहसील दिवस पर डीएम ने सुनी जन शिकायतें

तहसील दिवस पर डीएम ने सुनी जन शिकायतें


नई टिहरी। डीएम नितिका खंडेवाल ने कीर्तिनगर में आयोजित तहसील दिवस में जन शिकायतें सुनी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों का सम्बंधित अधिकारी तय समय में ठोस निस्तारण करें। जिससे फरियादियों को तहसील दिवस का लाभ मिल सके। कीर्तिनगर तहसील दिवस में फरियादियों व शिकायतकर्ताओं ने लोनिवि की सड़कों की दशा ठीक कराने की मांग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा निर्मित कराये जा रहे खेल मैदानों को शीघ्र बनाये जाने की मांग, पेयजल की व्यवस्था निरंतर कराये जाने की मांग तथा क्षेत्र में स्वास्थ्य कैम्प लगाने की मांग की। जिस पर डीएम ने सम्बंधित विभागों को इन जन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही को निर्देशित किया। खेल मैदानों को निर्माण में गति लाने को भी कहा। जिला पंचायत सदस्य (चिलेड़ी) उत्तम सिंह असवाल ने क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन खोलने तथा पूर्व में क्षेत्र के स्थानीय काश्तकारों की बैल जोड़ी व बकरी की करंट लगने से हुई मौत का मुआवजा दिलाने सम्बन्धी पत्र पर डीएम को दिया। डीएम ने एसडीएम कीर्तिनगर व विद्युत विभाग को प्रस्ताव प्रस्तुत करने तथा मुआवजा देने के निर्देश दिए। मनोज लखेड़ा क्षेत्र पंचायत सदस्य कणोली ने हडिमधार पेयजल योजना से क्षेत्र के कणोली व पैन्डुला में पानी आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। जिस पर डीएम ने पेयजल विभाग को 31 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण कर पेयजल वितरण व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए गए।ओम प्रकाश बधानी ने एनएच का मुआवजा ए श्रेणी में दिलाने की मांग पर एसएलओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। नैथाणा के प्रधान ने उनकी पंचायत में सामुहिक भवन बनाये जाने की मांग पर एएमए जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। स्थानीय लोगों सहित जनप्रतिनिधियों ने श्रीनगर रेलवे स्टेशन का नाम नैथाणा रानीहाट करने की मांग की। उनका कहना था कि रेलवे स्टेशन जिस स्थान पर बनाया जा रहा है। उसी नाम से जाना जाए, जिस पर डीएम ने कहा कि इस पर कार्यवाही की जायेगी। जीवीके कम्पनी ने पानी छोड़ने के कार्य क्षेत्र की खराब हो रही सड़कों को ठीक करवाने तथा विद्युत पोल की लाईट ठीक करने तथा प्रतिकर भुगतान करवाने सम्बन्धी शिकायतों को लेकर भी डीएम ने त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिया। इस मौके पर एसडीएम कीर्तिनगर मंजू राजपूत, सीएमओ डॉ श्याम विजय, डीडीओ मोहम्मद असलम, प्रधानगण, नायब तहसीलदार प्रदीप कण्डारी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments