Wednesday, December 3, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डराष्ट्रीय पुरस्कारों से सशक्त हुआ उत्तराखंड, विकास कार्यों पर सांसद नरेश बंसल...

राष्ट्रीय पुरस्कारों से सशक्त हुआ उत्तराखंड, विकास कार्यों पर सांसद नरेश बंसल ने दी जानकारी


हरिद्वार। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्रेस क्लब सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हो रहे चोमुखी विकास की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ आधुनिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
केंद्र सरकार की 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं पर राज्य में कार्य चल रहा है। केदारनाथ और बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत तीर्थयात्रियों के लिए सड़क, पार्किंग और आवासीय सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग का कायाकल्प और केदारनाथ-हेमकुंड रोपवे परियोजना श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगी। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन को प्रदेश की लाइफलाइन बताया गया, जो पर्यटन और आपदा राहत दोनों में सहायक होगी।
जल संकट समाधान हेतु सौंग और जमरानी बांध परियोजनाओं पर कार्य जारी है। जल जीवन मिशन के तहत पहाड़ी गांवों तक नल से जल पहुंच रहा है। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और फसल बीमा योजना से लाभ मिल रहा है। ग्रामीण सड़क योजना और आवास योजना से शिक्षा, स्वास्थ्य और आवासीय सुविधाओं में सुधार हुआ है। आयुष्मान भारत योजना से लाखों परिवारों को निशुल्क इलाज मिल रहा है।
खनन क्षेत्र में सुधार से राज्य को ₹200 करोड़ का प्रोत्साहन मिला है। नीति आयोग की SDG इंडिया इंडेक्स रिपोर्ट में उत्तराखंड प्रथम स्थान पर रहा। पर्यटन, मत्स्य पालन और फिल्म नीति में राज्य को राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। नकल माफिया पर कार्रवाई कर युवाओं को सुरक्षित भविष्य और रोजगार मिला है। बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से उत्तराखंड विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments