Wednesday, December 3, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डजिलाधिकारी ने बीआरओ, एनएचआईडीसीएल, एवं रेलवे परियोजना की समीक्षा बैठक ली

जिलाधिकारी ने बीआरओ, एनएचआईडीसीएल, एवं रेलवे परियोजना की समीक्षा बैठक ली


  • चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को एनएचआईडीसीएल, बीआरओ तथा रेल विकास निगम से संबधित भूमि अधिग्रहण, वन भूमि एवं सिविल भूमि हस्तांतरण, सड़क चौडीकरण के लंबित प्रकरणों को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करते हुए योजनाओं के अवशेष कार्यो को शीघ्र पूरा करें। इसके साथ ही आर्बिट्रेशन वाले लंबित प्रकरणों में दिए गए निर्णयों के अनुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। तहसील से समन्वय करते हुए म्यूटेशन से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण किया जाए।
    बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर नन्दप्रयाग से चमोली के मध्य चमोली के पास (चाड़ा) में सड़क चौडीकरण के शेष कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल को निर्देशित किया कि एसडीएम से समन्वय करते हुए सड़क चौडीकरण का कार्य किया जाए। सड़क कटिंग से यातायात प्रभावित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही डम्पिंग जॉन पर सुरक्षा दीवार का निर्माण करनें व समतल करनें के निर्देश दिये ।
    इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, बीआरओ से मेजर प्रतीक काले, बदीनाथ वन प्रभाग के एसडीओ जुगल किशोर, केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के एसडीओ मोहन सिंह एवं ऑनलाइन वीसी के माध्यम से उपजिलाधिकारी चमोली राजकुमार पाण्डेय एवं उपजिलाधिकारी जोशीमठ चन्द्रशेखर वशिष्ट एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments