Thursday, November 20, 2025
Homeहोमउत्तराखण्ड"स्वच्छ हरिद्वार अभियान: जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपदभर में सफाई का व्यापक...

“स्वच्छ हरिद्वार अभियान: जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपदभर में सफाई का व्यापक निरीक्षण”


हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशों के कर्म में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विगत दिन सफाई व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद के सभी क्षेत्रों एवं प्रवेश द्वारों में सभी अधिकारियों को स्वयं धरातल पर उतरते हुए, अपने अपने क्षेत्रों में बेहतर सफाई व्यवस्था किए जाने के लिए निगरानी करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी के दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के सभी विकास खंडों एवं तहसीलों में संबंधित अधिकारी धरातल पर उतरते हुए की जा रही सफाई व्यवस्था की निगरानी की गई।
उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में तहसील हरिद्वार क्षेत्रांगत हाईवे से लगे हुए गांव में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्राम प्रधानों के साथ बैठक आयोजित कर साफ सफाई के उचित प्रबंधन के करने के निर्देश दिए गए।
उपजिलाधिकारी भगवानपुर देवेंद्र नेगी ने अवगत कराया है कि उनके द्वारा आज छुटमलपुर बोर्डर का निरीक्षण किया गया,जिसमें उन्होंने विकास खंड के अधिकारियों एवं शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को जनपद के प्रवेश द्वार को साफ स्वच्छ रखने तथा क्षेत्र में किसी तरह से कोई अतिक्रमण न हो एवं सड़क किनारे एवं क्षेत्र में जिन स्थानों पर अतिक्रमण किया गया है उन स्थानों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।
बीडीओ रुड़की द्वारा ढंडेरा नगर पंचायत में नाली व सड़क में सफाई का निरीक्षण किया गया।
मुख्य नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद तिवारी ने अवगत कराया है कि नगर निगम क्षेत्र रुड़की में शेरपुर,मलकपुर चुंगी,महाराणा राम प्रताप चौक,रोडवेज बस अड्डा आदि क्षेत्रों में कराई गई सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा सभी सफाई कर्मचारियों को निरंतर साफ व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
ईओ नगर पालिका परिषद मंगलौर ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया, सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों को चिन्हित करते हुए चेतावनी दी गई तथा रेहड़ी ठेली वालों को डस्टबिन/कूड़ेदान भी वितरित किए गए।
आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने अवगत कराया है कि बैरागी कैंप कुंभ मेला क्षेत्र में शांतिकुंज के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें बैरागी कैंप में झाड़ियों का कटान किया गया साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर आपदा प्रबंधन के स्टाफ द्वारा झाड़ी कटान का कार्य भी किया गया। खानपुर यूपी बॉर्डर पर भी एनएच पर विशेष अभियान चलाया गया।
धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ एव क्लीन करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में निरंतर सभी क्षेत्रों में सफाई अभियान चलता रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments