Wednesday, December 3, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डअनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ाती है खेल भावना: डॉ. पंड्या

अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ाती है खेल भावना: डॉ. पंड्या


हरिद्वार। हरिद्वार स्थित गायत्री विद्यापीठ के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव उत्सव-2025 का सोमवार शुभारंभ हुआ। समारोह का उद्घाटन देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या तथा गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल शैफाली पंड्या ने दीप प्रज्वलन और ध्वजारोहण कर किया। कार्यक्रम का आरंभ ओजस्वी राष्ट्रभक्ति गीत के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण में देशभक्ति का जोश भर दिया। इसके बाद मैदान में उपस्थित नौनिहालों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। उद्घाटन के अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ. पंड्या ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल भावना मनुष्य को अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञानार्जन नहीं, बल्कि व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास है, जिसमें खेलकूद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। और सभी बच्चों को हर गतिविधि में पूरे मनोयोग से भाग लेने की शपथ दिलाई। श्रीमती शैफाली पंड्या ने विद्यापीठ द्वारा बच्चों को सुसंस्कृत बनाने के प्रयासों की सराहना की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बच्चों ने रिमझिम रिमझिम बारिश, बम बम भोली, युग राम राज का आ गया जैसे गीतों पर मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किए। अनेकता में एकता विषय पर की गई प्रस्तुति में नौनिहालों ने समूह नृत्य के माध्यम से लघु भारत की शानदार झलक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव के पहले दिन विभिन्न एथलेटिक प्रतियोगिताएं दौड़, नीबू दौड़, योग-प्रदर्शन तथा बालक-बालिकाओं की अलग-अलग खेल गतिविधियां आयोजित की गईं। बच्चों ने अपनी प्रतिभा और उत्साह का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय परिवार, अभिभावकों और आगंतुकों ने भी बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments