Tuesday, April 22, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डक्वारब में सड़क की स्थिति खतरनाक, सड़क का किनारा टूटा

क्वारब में सड़क की स्थिति खतरनाक, सड़क का किनारा टूटा


अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में क्वारब के समीप हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इस बीच बारिश, ओलावृष्टि व बर्फ़बारी के खतरे को देखते हुए स्थिति पर खास नजर रखी जा रही है। समस्या के स्थायी समाधान के लिए एनएच ने अब वरिष्ठ भू-वैज्ञानिकों से एक बार फिर सलाह-मशविरा करने का फैसला लिया है। विदित हो कि क्वारब पुल के पास वर्तमान में सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय हालत में है। इस सड़क मार्ग पर डीएम अल्मोड़ा आलोक कुमार पांडेय के निर्देश पर 16 जनवरी तक रात्रि 9 से सुबह 6 बजे तक सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। वहीं, बारिश की संभावना को देखते हुए इन दिनों बड़े वाहनों को भी यहां से गुजरने नहीं दिया जा रहा है। सड़क की चौड़ाई यहां महज 3 मीटर रह गई है और वह भी एक बोल्डर पर टिकी हुई है। जिससे खतरा बहुत ज्यादा है। यहां तो अब जेसीबी से काम करवाना भी खतरे से खाली नहीं रहा। ऐसे में सड़क का क्या होगा। इसके जवाब की प्रतीक्षा सभी को है। शुक्रवार को भी यहाँ सड़क में नीचे का एक हिस्सा टूट गया जिसके बाद सड़क कहीं पर बहुत संकरी हो गई है। एनएच के अधिशासी अभियंता रानीखेत महेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल तो यहां दो दिन का अलर्ट है। यहां मार्ग अत्यंत संकरा हो चुका है। अतएव भारी मशीनों के सहारे काम करवाना भी गलत हो सकता है। जल्द ही वह स्वयं क्वारब के इस भू-स्खलन प्रभावित डेंजर जोन का निरीक्षण करेंगे। यहां काम बहुत सोच-समझ व सावधानी के साथ करना है। जेसीबी व पोकलैंड से काम करवाते वक्त कार्मिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना आवश्यक है। जल्द ही वह भू-वैज्ञानिकों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। विभाग हाथ पर हाथ रखे नहीं बैठ सकता है। पब्लिक की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना जरूरी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments