उत्तरकाशी। जिला प्रशासन ने शीतलकालीन यात्रा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा है। शुक्रवार को सीडीओ सुंदर लाल सेमवाल ने शीतकालीन यात्रा व्यवस्था से जुड़े विभागों को शीतकालीन यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि हिमपात के दौरान बंद होने वाली सड़कों को तुरंत खोलने और पाला प्रभावित क्षेत्र में सड़कों पर नमक व चूना डालकर वाहनों की सुरक्षित आवाजाही की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने सीमा सड़क संगठन, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, एनएचआईडीसीएल तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि पाला ग्रसित क्षेत्र और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर साइन बोर्ड लगाएं। सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं और सेवाओं पर नजर रखने और हिमपात के दौरान बाधित होने वाली सड़कों को तत्काल खोलने और इन स्थानों पर तैनात कर्मचारियों और मशीनरी की सूची उपलब्ध कराने को कहा। सीएमओ ने बताया कि गंगा एवं यमुना जी के शीतकालीन प्रवास स्थलों के निकटवर्ती अस्पतालों में भी चिकित्सकों की निरंतर उपलब्धता तथा पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं की मात्रा सुनिश्चित कर तैनाती कर दी गई है। सीडीओ ने लीड बैंक मैनेजर को खरसाली जानकीचट्टी में एटीएम की स्थापना करने की करवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम पीएल शाह, सीएमओ डॉ. बीएस रावत, एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, एसडीएम बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी, सीओ सुरेन्द्र सिंह भंडारी, वन क्षेत्राधिकारी मयंक गर्ग, अधिशासी अभियंता लोनिवि रजनीश सैनी आदि थे।
शीतकालीन यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधा का रखें ध्यान
RELATED ARTICLES