Monday, April 21, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डबोर्ड परीक्षा के मेधावी सुशांत सेमवाल को सम्मानित किया

बोर्ड परीक्षा के मेधावी सुशांत सेमवाल को सम्मानित किया


देहरादून)। पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में उत्तराखंड सरकार के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित सुशांत सेमवाल को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने मेधावी छात्र सुशांत सेमवाल को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले श्रेष्ठतम छात्रों को भारत भ्रमण व शैक्षिक भ्रमण करवाया जाता है। प्रदेश सरकार बोर्ड के मेधावी छात्रों को देश के विभिन्न राज्यों के ऐतिहासिक, शैक्षिक महत्व वाले स्थलों के भ्रमण पर भेज रही है। विद्यालय के छात्र सुशांत सेमवाल ने हाई स्कूल परिषदीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वरियता सूची में 17वाँ स्थान प्राप्त किया था। जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सुशांत का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत दर्शन कार्यक्रम से छात्रों में एक विशेष अनुभूति जागृत होगी, जिससे वह भारत की विविधताओं, इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार एवं प्रकृति को जान सकेंगे। अन्य राज्यों की विविध संस्कृति, परंपराओं, और सामाजिक संरचना से परिचित होने का छात्रों को अवसर मिलेगा। छात्रों की बौद्धिक जिज्ञासा, आत्मा खोज, आत्म अनुशासन को बढ़ावा मिलेगा। विद्यार्थी जीवन पर्यंत शिक्षार्थी बनने के लिए प्रेरित होंगे। मौके पर वीरेंद्र किशोर गौड, दिनेश चंद्र सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, बिशन सिंह, आशीष चौहान,दिविशंकर नैथानी, नरेश सिंह पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद, विपिन डोभाल, कीर्ति दत्त नौटियाल, विवेक डोभाल , शैलेंद्र सिंह कंडारी, विनोद कठैत, कुलदीप सजवाण, विक्रमा देवी, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments