Monday, April 21, 2025
Homeहोमउत्तराखण्ड15 दिवसीय विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

15 दिवसीय विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन


चमोली। खेल मैदान गोपेश्वर में 04 दिसंबर, 2024 से 18 दिसंबर, 2024 तक जूनियर बालिकाओं की वॉलीबॉल, खो-खो/कबड्डी एवं एथलेटिक्स खेलों के 15 दिवसीय विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हुआ।
समापन कार्यक्रम के अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी धंनजय लिंगवाल ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र, खेल किट एवं स्पोर्ट्स, ट्रैक शूट प्रदान कर किए। प्रशिक्षण शिविर में जनपद चमोली के विभिन्न विकास खण्डों की 17 शिक्षण संस्थाओं की 75 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों में भी प्रतिभाग करने को कहा। जिससे कि वे एक अच्छे खिलाड़ी बन कर जनपद एवं राज्य का नाम खेल जगत में रोशन कर सकें।
वालीबाल खेल प्रशिक्षण शिविर में जनपद की 25 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें जीआईसी बडागांव से 01, असेड़ सिमली से 03, जयपुर कोल्सो से 01, गाडी से 01, पगना से 01 नैणी से 04 ,बाजबगड से 06, तपोवन से 01, बोरा गाड से 01, चौरासैण से 02 छिनका से 01 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इन प्रशिक्षणार्थियों को संतोषी नेगी चौहान द्वारा विशेष तकनीकी प्रशिक्षण दिया ।
खो-खो/कबड्डी खेल में जनपद की 25 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें जीआईसी बडागांव से 03, गाडी से 03, पगना से 01, कुण्डबगड से 04, पैतोली से 01, काण्डई से 03, भेटी से 01 तपोवन से 01, बोरागाड से 07, छिनका से 01 बालिका ने प्रतिभाग किया। इन प्रशिक्षणार्थियों कोे श्री रमेश पंखोली द्वारा विशेष तकनीकि प्रशिक्षण दिया गया। एथलेटिक्स खेल में प्रशिक्षण शिविर में जनपद की 25 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें जीआईसी ग्वालदम से 01, जीआईसी पैतोली 05, जीआईसी बडागांव से 06, कोल्सों से 01, गाडी से 02, पगना से 01, स्यारी भेंटी से 02, बैरागना से 01, नैणी से 01, बोरागाड से 02, असेड सिमली से 01, चौरासैण से 02, बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इन प्रशिक्षणार्थियों कोे अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज के एथलेटिक्स खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त श्रीमती रश्मि विष्ट द्वारा विशेष तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।
इसके अतिरिक्त इस पन्द्रह दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को श्रीमती संगीता नेगी द्वारा योगाभ्यास जयवीर सिंह रावत, जगदीश कुमार, अतुल कुमार द्वारा विभिन्न खेलों से संबंधित तकनीकी जानकारी भी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर खेल विभाग से श्री एन0एस0 नेगी, देवेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, विक्रम सिंह तथा पीआरडी स्वयंसेवक श्रीमती गुडडी एवं सरिता राय द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा हेतु सहयोग प्रदान किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments