Monday, April 21, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डउत्तरकाशी में शहीद सुंदर सिंह की पत्नी को सम्मानित किया

उत्तरकाशी में शहीद सुंदर सिंह की पत्नी को सम्मानित किया


उत्तरकाशी। जिले में भारत-पाक युद्ध की 53वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भारत-पाक युद्ध में शहीद गार्डसमैन सुंदर सिंह की पत्नी वीर नारी अमरा देवी को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित शौर्य स्थल ज्ञानसू में विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी सरिता डोबाल, सीडीओ सुंदर लाल सेमवाल ने किया। उन्होंने भारत-पाक युद्ध के शहीद गार्डस मैन सुंदर सिंह के चित्र पर पुष्प चक्र एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सेमवाल ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों के पराक्रम और बलिदान के कारण हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित बनी हुई है। देश हमेशा से इन जांबाज योद्धाओं का ऋणी रहेगा। जबकि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जयेश बडोला ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना द्वारा प्रदर्शित अद्वितीय पराक्रम के बारे में जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर इस मौके पर सभी माध्यमिक विद्यालयों में देशभक्ति गीत, नाटक, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित करने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. बीएस रावत,14 वीं राजस्थान राइफल के मेजर कमलेश वर्मा, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह नेगी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस पांगती, सूबेदार महावीर सिंह राणा सहित जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments