Monday, April 21, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डसरकार पूरी तरह से सैनिकों के लिए समर्पित: विधायक किशोर उपाध्याय

सरकार पूरी तरह से सैनिकों के लिए समर्पित: विधायक किशोर उपाध्याय

————————————————-13नई टिहरी । जनपद टिहरी गढ़वाल में विजय दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित युद्ध स्मारक बौराड़ी में 1971 के युद्ध में शहीद, सम्मिलित वीर जवानों के साथ ही विभिन्न युद्धों के वीर सैनिकों के आश्रितों व परिजनों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय मौजूद रहे। विधायक किशोर ने वीर शहीदों सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि 1971 के युद्ध में जल, थल एवं वायु तीनों सेनाओं का योगदान रहा। जिसमें हमारे उत्तराखण्ड के वीर जवानों का नाम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सरहदी गांव खाली न हो इसके लिए प्रधानमंत्री ने सीमान्त गांवों को पहला गांव मानते हुए उन गांवों का विकास कर रहे हैं। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं सैनिक परिवार से हैं। पूरे सेवाभाव से सैनिकों के लिए सम्मर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी सैनिकों से संबंधित प्रकरणों का तत्काल संज्ञान लिया जा रहा है। सेना में में पहाड़ के युवाओं के लिए कोटा बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। विधायक ने वीर शहीद सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में वीर शहीदों के आश्रितों व परिजनों एवं 1971 के युद्ध में सम्मिलित सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 1852 फील्ड रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष झा की अगुवाई में जवानों की एक टुकड़ी द्वारा वीर शहीदों को गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी देते हुए श्रद्धाजंलि दी गई। स्कूली बच्चों ने भी विभिन्न देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस राकेश राणा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीबी पून, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, सीएमएस डॉ. अमित राय, उदय रावत, कुलदीप पंवार, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष संजय रावत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments