पौड़ी। नगरपालिका ने मौसम सर्द होने पर शहर में अलाव व्यवस्था से लेकर रैन बसेरे में सुविधाएं दुरुस्त रखने के लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिए हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगा दी है। अधिशासी अधिकारी ने सभी नियुक्त कर्मचारियों को पूरी निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि अगर किसी ने काम में लापरवाही की तो कार्रवाई की जाएगी। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी ने बताया कि शहर में ठंड से बचाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रात में खुले में रहने वाले राहगीरों, दूरदराज से आने वाले ऐसे राहगीर जिनकी अंतिम बस किसी कारण से छूट गई है और आर्थिक स्थिति के चलते होटल में रहने की क्षमता नहीं रखते है ऐसे राहगीरों को भी रैन बसेरे में ठहरने की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही पालाग्रस्त क्षेत्रों में नियमित चूने का छिडक़ाव करने, शहर में अलाव की व्यवस्था, रैन बसेरे में सुविधाएं दुरुस्त रखने को लेकर कर अधिकारी रमेश पाठक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही अन्य कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
ठंड से बचाव के लिए सभी व्यवस्थाएं हों दुरुस्त
RELATED ARTICLES