Sunday, July 27, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डठंड बढ़ते ही बढ़ी बिजली की डिमांड, शुरू हुई बिजली की आंखमिचौनी

ठंड बढ़ते ही बढ़ी बिजली की डिमांड, शुरू हुई बिजली की आंखमिचौनी


विकासनगर। ठंड बढ़ते ही बिजली की डिमांड भी बढ़ गई है। डिमांड बढऩे और लोड ज्यादा होने के कारण बिजली की आंखमिचौनी भी शुरू हो गई है। विकासनगर के साथ ही आसपास के क्षेत्रों और चकराता में सुबह और शाम को बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों को पेयजल किल्लत के साथ ही गर्म पानी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। रविवार और सोमवार को चकराता क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई थी। इसके कारण इस समय शीतलहर चल रही है। ठंड बढ़ते ही लोगों के हीटर, ब्लोअर, रॉड, गीजर शुरू हो चुके हैं। चकराता क्षेत्र में तो पीक ऑवर घोषित कर दिया गया है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों की माने तो अभी औसतन 23 एमयू की डिमांड थी। लेकिन ठंड बढऩे के बाद यह बढक़र 27 एमयू हो चुकी है। डिमांड बढ़ते ही बिजली की आंखमिचौनी भी शुरू हो गई है। विकासनगर क्षेत्र में रोज सुबह और शाम तथा रात को बिजली गुल हो जा रही है। बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बिजली की आपूर्ति ठप होने से पेयजल के लिए लोगों को जूझना पड़ रहा है। इसी के साथ ही सुबह और शाम को कड़ाके की ठंड पडऩे और बिजली न होने के कारण लोग गर्म पानी के लिए जूझ रहे हैं। इस संबंध में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने कहा कि ठंड के बाद अचानक बिजली की डिमांड बढ़ गई है। हालांकि अभी घोषित कटौती नहीं की जा रही है, लेकिन अचानक लोड बढऩे से लाइनों में फॉल्ट आ जाता है। इसके कारण दिक्कत होती है। वर्तमान में सेलाकुई में पिटकुल की ओर से लाइनों पर काम किया जा रहा है। इसके कारण कुछ जगह लाइनों के ट्रिप होने की शिकायत आई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments