Monday, April 21, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जानी सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने की जानकारी

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जानी सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने की जानकारी


रुडक़ी। सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के लिए हाईवे पर हो रहे कामों को लेकर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस से जेएम ने मंगलवार को जानकारी एकत्र की है। जिससे सडक़ दुर्घटनाओं को कम और रोका जा सके। मौके पर परिवहन विभाग की ओर से 10 पुरुष और 10 महिलाओं को रोड सेफ्टी को लेकर हेलमेट भी दिए गए। मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के नेतृत्व में तहसील परिसर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जहां यातायात इंस्पेक्टर नरेंद्र पंत, एआरटीओ प्रवर्तन कृष्णा पलारिया और एआरटीओ प्रशासन एल्वी रॉक्सी मौजूद रही। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हाईवे पर हो रहे सडक़ दुर्घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कोहरे बढऩे लगेगा। ऐसे में सडक़ दुर्घटनाओं की आशंकाएं आम दिनों के मुकाबले ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए हाईवे पर जो भी खामियां है उनको दूर किया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments