अल्मोड़ा। चौघानपाटा में मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने डीडीए के विरोध में धरना दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। कहा कि लंबे समय से मांग के बावजूद भी सरकार डीडीए नहीं हटा रहे हैं। मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क पहुंचकर साप्ताहिक प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि डीडीए लागू होने के बाद से पहाड़ के लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई है। इससे एक ओर नगर निगम की आय कम हो गई है। वहीं, लोगों भी इससे परेशान हैं। कहा कि पिछले सात सालों से सर्वदलीय संघर्ष समिति डीडीए के विरोध में प्रदर्शन कर रही है, लेकिन लंबे समय से प्रदर्शन के बावजूद अब तक सरकार की ओर से डीडीए नहीं हटाया गया है। सदस्यों ने सरकार से जल्द से जल्द डीडीए हटाने की मांग की। यहां निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हेम चंद्र तिवारी, प्रताप सत्याल, ललित मोहन पंत, भारत रत्न पांडेय, मनोज सनवाल, प्रतेश कुमार पांडे, रोबिन मनोज भंडारी, आनंद बगडवाल, चंद्र शेखर बनकोटी, बीना बनकोटी आदि रहीं।
डीडीए के विरोध में धरना दिया
RELATED ARTICLES