Thursday, December 26, 2024
Homeहोमउत्तराखण्डशराबियों को पकडऩे में रायपुर थाना अब्बल

शराबियों को पकडऩे में रायपुर थाना अब्बल


देहरादून। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के मामले लें में थाना रायपुर अभी तक पहले नम्?बर पर है। रायपुर थाना पुलिस ने खुले में शराब पीने वाले 1345 व्यक्तियों का चालान कर वसूला 4,87,250 रू0 का जुर्माना। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 145 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सभी वाहनो को सीज किया ।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान विगत 02 माह में दून पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों (जंगल में, सडक़ किनारे, गाडिय़ों में बैठकर) में शराब पीने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गयी। इस दौरान खुले में शराब पीने वाले 2265 लोगों का 81 पुलिस अधिनियम मे चालान कर 8,20,500/- रू0 का संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त 508 व्यक्तियों को शराब पीकर वाहन चलाने पर मौके से गिरफ्तार किया गया तथा सभी 508 वाहनों को सीज किया गया। इस दौरान थाना रायपुर द्वारा अन्य थानों की अपेक्षा सर्वाधिक कार्यवाही करते हुए खुले में शराब पीने वाले 1345 व्यक्तियों का चालान कर 4,87,250 रू0 का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त शराब पीकर वाहन चलाने वाले 145 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सभी 145 वाहनों को सीज किया गया। एस ओ रायपुर प्रदीप नेगी ने बताया कि उनके द्वारा सार्वजनिक स्?थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है और यहां रायपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड, थानों रोड, सहसत्रधारा रोड, मालदेवता रोड, के अलावा आसपास के स्?थानों पर छापे की कार्रवाई की जा रही है और यहां से हर रोज गाडिय़ों, सडक़ किनारे ,खुले में और ढावो में शराब पीने वालों को पकडक़र उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments