नई टिहरी। टीएचडीसी इंडिया टिहरी में कार्यरत सीआईएसएफ यूनिट के जवानों ने पीजी कॉलेज नई टिहरी के एनएसएस स्वयंसेवकों को आग लगने पर काबू पाने और आपदा के दौरान फंसे लोगों को बचाने के लिए जरूरी प्रशिक्षण दिया। गुरुवार को आयोजित मॉक ड्रिल में सीआईएसएफ के जवानों ने आग बुझाने के प्राथमिक तरीकों का प्रदर्शन किया और स्वयंसेवकों को रेत, बालू और मिट्टी का उपयोग कर आग बुझाने की विधि सिखाई। प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने इस तरह के आयोजन को छात्रों के भविष्य के लिए फायदेमंद बताते हुए कहा कि छात्रों को इस प्रशिक्षण से मिली जानकारी को अपनी डायरी में दर्ज करना चाहिए, ताकि वे इसे भविष्य में इस्तेमाल कर सकें। सीआईएसएफ के उपनिरीक्षक एसके ध्यानी, प्रताप चंद्र, विपिन कुमार, प्रशांत दास और डीके सरोज ने विभिन्न अग्निशमन यंत्रों का संचालन कर सरकारी संस्थानों, स्कूलों, और प्रयोगशालाओं में आग बुझाने के उपाय बताए। उन्होंने स्वयंसेवकों को आग लगने के बाद उसकी स्थिति का आकलन करने और उसे बुझाने के सही तरीके बताए। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश सेमवाल, डॉ. आशा डोभाल, डॉ. तनु मित्तल, डॉ. पुष्पा पंवार, अंजलि, कल्पना, शिवम, अनिरुद्ध और अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।
स्वयंसेवियों को आग बुझाने के तरीके बताए
RELATED ARTICLES