Thursday, November 21, 2024
Homeहोमउत्तराखण्डताइक्वांडो में अंक्षिता पाण्डे और बॉक्सिंग में रिधिमा ने पाया पहला स्थान

ताइक्वांडो में अंक्षिता पाण्डे और बॉक्सिंग में रिधिमा ने पाया पहला स्थान


अल्मोड़ा। प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी अल्मोड़ा सोनू कुमार ने बताया कि आज खेल महाकुम्भ-2024 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय आयु वर्ग अन्डर-14, 17 एवं अन्डर-20 बालिका वर्ग की ताइक्वांडो, टेबल टेनिस एवं बाक्सिंग प्रतियोगिता प्रतियोगिताओं का आयोजन हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्टस स्टेडियम अल्मोड़ा किया गया। सोमवार को आयोजित प्रतियोगिताओं में आयु वर्ग अन्डर-14 बालिका एकल टेबल टेनिस में प्रथम स्थान अंक्षिता पाण्डे, द्वितीय स्थान सुगन्धा आर्या एवं तृतीय स्थान वैभवी पेटशाली ने प्राप्त किया। अन्डर-20 बालिका एकल टेबल टेनिस में प्रथम स्थान भूमिका किरौला, द्वितीय स्थान उर्मिला किरौला को मिला। अन्डर-14 ताईकान्डो भार वर्ग 41-44 किग्रा में प्रथम स्थान खुशी किरौला, द्वितीय स्थान हिमानी बाराकोटी एवं तृतीय स्थान कृतिका शर्मा व एलिस को मिला। बाक्सिंग अन्डर-14 36-38 किग्रा में प्रथम स्थान रिधिमा एवं द्वितीय स्थान तन्वी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता आयोजन में शिक्षा विभाग, खेल विभाग तथा युवा कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे जिनमें शिक्षा विभाग से धन सिंह धोनी, शिवदत्त जोशी, गोविन्द सिंह, पूनम बिष्ट, तुलसी बिष्ट, लता वर्मा, महेन्द्र सिंह भैसोड़ा, शोबन सिंह कनवाल एवं कुन्दन सिंह कनवाल तथा युवा कल्याण एवं प्रारद विभाग से क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी सोनू कुमार, अशोक कुमार, संदीप वर्मा, विभिन्न विकासखण्डों के पीआरडी स्वयंसेवक तथा चिकित्सा विभाग एवं खेल विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments