Saturday, November 23, 2024
Homeहोमउत्तराखण्डसीएम धामी ने इगास पर गर्माया चुनावी माहौल

सीएम धामी ने इगास पर गर्माया चुनावी माहौल


रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव को लेकर केदारघाटी में चुनावी गरमाहट के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को प्रचार अभियान को गति देने कि लिए पहुंचे और वोटरों को इगास की शुभकामनाएं दी
बता दें कि विधायक रही शैलारानी रावत के निधन के बाद सीएम ने नए विधायक न चुने जाने तक स्वयं को विधायक प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र के विकास का जिम्मा लिया था। केदारघाटी के लोगों के बीच इगास की शुभकामनाएं देने के लिए सीएम स्यालसौड़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में पहुंचे। इस दौरान उनका अलग अंदाज देखने को मिला। वह बाइक रैली में शामिल हुए। सीएम के इस अंदाज ने कार्यकर्ताओं में भी जोश भरा।
मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अगस्त्यमुनि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वहीं दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की पुत्री ऐश्वर्या रावत ने भी भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में प्रचार किया।
चुनाव प्रचार के बीच सीएम धामी के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं। आज जहां वह बाइक पर सवार दिखे। तो वहीं इससे पहले सोमवार को हरिद्वार में सीएम ने पन्ना लाल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम में विधायकों की गेंदों पर चौके-धक्के लगाए और स्टेडियम का उद्घाटन किया। करीब 13.78 करोड़ की तीन योजनाओं का लोकार्पण किया।
इसमें नौ करोड़ की लागत से तैयार पन्ना लाल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम का विकास, विस्तार कार्य, 1.43 करोड़ से डाम कोठी पुल का विद्युत फसाड सौंदर्यीकरण कार्य, 3.30 करोड़ से चंडीदेवी पुल के विद्युत फसाड सौंदर्यीकरण का कार्य शामिल है। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए मोर्चे पर डटे हैं। प्रदेश सहप्रभारी परगट सिंह व सुरेंद्र शर्मा चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे।
बॉर्डर पर चेंकिंग से लेकर संदिग्धों पर कड़ी नजर, 27 सेक्टर-दो जोन भी बने
केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जिले को 27 सेक्टर और दो जोन में बांटा गया है। सुरक्षा और चेकिंग के लिए वहां पर आठ एफएसटी और 10 एसएसटी का गठन किया गया है।नोडल अफसर एडीजी एपी अंशुमान ने रुद्रप्रयाग पुलिस के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में समीक्षा की।
उन्होंने जिला पुलिस को बॉर्डर क्षेत्रों में सघन चेकिंग और पड़ोसी जिलों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में रुद्रप्रयाग पुलिस ने जानकारी दी कि अब तक 210 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही 95 फीसदी लाईसेंसी शस्त्रत्तें को अब तक जमा कराया जा चुका है। एडीजी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 162 मतदान केंद्र और 173 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments