Monday, January 19, 2026
Homeहोमउत्तराखण्डसुरक्षा दीवार निर्माण के बाद मलबा नहीं हटाने पर पार्षद आक्रोशित

सुरक्षा दीवार निर्माण के बाद मलबा नहीं हटाने पर पार्षद आक्रोशित


अल्मोड़ा। पांडेखोला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की लापरवाही को लेकर पार्षदों में नाराजगी बढ़ गई है। आरोप है कि विभाग ने करीब दो माह पहले सड़क पर सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया था, लेकिन निर्माण के बाद निकला मलबा मौके पर ही छोड़ दिया गया। इससे मलबा पैदल मार्ग की ओर गिरने लगा और एक बड़ा पैराफिट लुढ़कते हुए मंदिर परिसर तक पहुंच गया। स्थानीय पार्षदों का कहना है कि इस समस्या की जानकारी कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन न तो मलबा हटाया गया और न ही मंदिर परिसर में पड़े पैराफिट को अब तक हटाया जा सका। पार्षदों ने यह भी बताया कि उक्त स्थान पर हाईवे की नालियां बंद पड़ी हैं, जिससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है और सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि मुख्यमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा लगातार विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कर रहे हैं और इसके लिए विभागों को धन भी आवंटित किया जा रहा है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते जनता को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द मलबा हटाकर नालियों की सफाई नहीं कराई गई तो वे इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे। इस दौरान पार्षद अमित साह मोनू के साथ पार्षद अर्जुन बिष्ट चीमा, पार्षद ज्योति साह, अनिल पंत, अतुल पांडे, पीयूष पांडे, दिशांक वर्मा, अनुज साह, अनिल बिष्ट, रमेश भोज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments