Monday, January 19, 2026
Homeहोमउत्तराखण्डजिलाधिकारी ने नंदा देवी मंदिर परिसर में चल रहे कार्यों का किया...

जिलाधिकारी ने नंदा देवी मंदिर परिसर में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण


अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने मंगलवार को नगर स्थित नंदा देवी मंदिर परिसर में चल रहे विकास और निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में लगे बिजली के खंभों को आवश्यकता के अनुसार स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर की बाउंड्री, प्रांगण में चल रहे निर्माण कार्यों और अन्य निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने स्थानीय निवासियों की आपत्तियों और सुझावों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नंदा देवी मंदिर एक प्राचीन धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है, इसलिए इसके संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य मंदिर के प्राचीन स्वरूप को सुरक्षित रखते हुए किए जाएं और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर समिति और प्रशासन के बीच समन्वय से ही मंदिर परिसर का संतुलित विकास और धरोहर संरक्षण संभव है। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी संजय कुमार, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चौहान, मंदिर समिति से मनोज वर्मा और मनोज सनवाल, पार्षद अमित साह, पार्षद अर्जुन बिष्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments