Monday, January 19, 2026
Homeहोमउत्तराखण्डमंत्री गणेश जोशी ने बुरांसखंडा में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार...

मंत्री गणेश जोशी ने बुरांसखंडा में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार बहुउद्देशीय शिविर का किया शुभारंभ


देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बुरांसखंडा में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री ने शिविर में 29 विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। शिविर के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने महिला कल्याण विभाग के लाभार्थियों को महालक्ष्मी योजना एवं किशोरी किट प्रदान की, जबकि उद्यान विभाग के लाभार्थियों को निःशुल्क बीज वितरित किए। मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शिविर में 48 शिकायतें एवं समस्याएं गंभीरता से सुनीं। जिसमें 17 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निर्देश दिए गए। इस दौरान शिविर में कुछ विभागों के सक्षम अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने एसडीएम को एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए। मंत्री जोशी ने कहा कि क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या के कारण कुछ मामलों के समाधान में दिक्कतें सामने आईं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 16 जनवरी को सुवाखोली में भी बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक आमजन को इसका लाभ मिल सके। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार “जनता की सरकार, जनता के द्वार” के संकल्प को साकार करते हुए न्याय पंचायत स्तर पर सीधे जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने चलचला गांव में ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन तथा बुरांसखंडा में उद्यान विभाग के सचल दल केंद्र की स्थापना की घोषणा भी की। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान शासन-प्रशासन और आमजन के बीच सेतु का कार्य कर रहा है और यह कार्यक्रम प्रदेश में सुशासन, संवेदनशीलता और त्वरित समाधान का सशक्त माध्यम बन चुका है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति योजनाओं और सेवाओं से वंचित न रहे तथा जनता के विश्वास के साथ सेवा, सुशासन और विकास का कार्य निरंतर किए जा रहे है। इस अवसर पर राज्यमंत्री देवेंद्र भसीन, नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, एसडीएम राहुल आनन्द, ग्राम प्रधान ऊषा देवी, अनुज कौशल, सुंदर सिंह पयाल, पूरण कोहली, ब्रह्म दत्त जोशी, मोहन सिंह नेगी, राम सिंह, गोविंद सिंह राणा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments