अल्मोड़ा। पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी एवं पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। बैठक में जिले की कानून व्यवस्था, हालिया आपराधिक घटनाओं, लंबित विवेचनाओं, गश्त, बीट पुलिसिंग और साइबर अपराध से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नए वर्ष में नशे के खिलाफ अभियान और साइबर अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सघन वाहन चेकिंग करने, नशे में वाहन चलाने, रेट्रो साइलेंसर और नाबालिगों से वाहन चलवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को साइबर शिकायतों में गंभीरता बरतते हुए प्राथमिकी दर्ज करने और साइबर सेल के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया। गोष्ठी में ‘ऑपरेशन भल छौ’ के तहत एकल वरिष्ठ नागरिकों और पुलिस पेंशनरों से संपर्क कर उनकी समस्याओं के समाधान, ‘ऑपरेशन स्माइल’ के माध्यम से गुमशुदा बच्चों और महिलाओं की तलाश तथा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस-जन सहयोग बढ़ाने, संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता रखने और महिलाओं से जुड़े अपराधों में लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी गई। इस मौके पर सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। थाना लमगड़ा क्षेत्र में ब्लाइंड मर्डर के सफल अनावरण पर अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा और सीओ अल्मोड़ा को सराहना पत्र दिया गया। थाना सल्ट में अवैध गांजा बरामदगी और संवेदनशील प्रकरण के खुलासे में योगदान देने वाले अपर उपनिरीक्षक लोमेश कुमार को माह का सर्वश्रेष्ठ पुलिस अधिकारी घोषित किया गया। इसके अलावा प्रभावी पुलिसिंग और उत्कृष्ट कार्य के लिए कुल 41 अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी, थानाध्यक्ष, एसओजी, यातायात, दूरसंचार, साइबर सेल और फायर सेवा से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने नशा और साइबर अपराध पर सख्ती के दिए निर्देश
RELATED ARTICLES

