Wednesday, January 7, 2026
Homeहोमउत्तराखण्डपशु क्षति के मामलों में 249.18 लाख का मुआवजा वितरित

पशु क्षति के मामलों में 249.18 लाख का मुआवजा वितरित


अल्मोड़ा। वन्यजीवों के हमलों से प्रभावित लोगों को राहत देते हुए वन विभाग ने अल्मोड़ा जनपद में मानव घायल और पशु क्षति के मामलों में कुल 2 करोड़ 49 लाख 18 हजार रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान किया है। लंबे समय से मुआवजे की प्रतीक्षा कर रहे पशु स्वामियों और घायलों को यह राशि मिलने से बड़ी राहत मिली है। प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि वन्यजीव संघर्ष के मामलों में शासन से धनराशि प्राप्त होने के बाद जनपद अल्मोड़ा में वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है। इन दो वर्षों के दौरान वन्यजीव हमलों में मानव घायल होने की कुल 11 घटनाएं सामने आई थीं, जिनमें दो गंभीर घायल और नौ साधारण घायल शामिल हैं। इन मामलों में कुल 3 लाख 35 हजार रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है। इसके अलावा पशु क्षति के मामलों में गाय, भैंस, बकरी, बैल, घोड़ा और खच्चर सहित विभिन्न पशुओं के नुकसान की भरपाई के लिए 840 पशु स्वामियों को 2 करोड़ 45 लाख 83 हजार रुपये का भुगतान किया गया है। इस प्रकार मानव घायल और पशु क्षति दोनों मदों में कुल 2 करोड़ 49 लाख 18 हजार रुपये की धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में भेजी गई है। प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित लोगों को समय पर राहत देना विभाग की प्राथमिकता है। शासन से राशि मिलते ही सभी पात्र प्रकरणों का सत्यापन कर भुगतान की कार्रवाई पूरी की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि प्रभावित परिवारों को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments