रुड़की। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने मंगलवार को करीब तीन करोड़ से अधिक लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि जिले की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में करीब 32 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास इस सप्ताह प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि उनका मिशन है कि जिले में भाजपा को कम से कम आठ विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हो। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन महावीर सिंह, विकास पाल, सुबोध शर्मा, संजय सैनी, महरबान, प्रवीण, मुकेश बालेकी, बट्टू, टिंकू, ललित पाल, अंकित सेन, महिपाल सिंह, शहजाद अली, साजिद अली, सोनू लंबरदार, नसीम, सतपाल कश्यप, अंकित गॉड, अफजल अली, आदित्य शर्मा आदि उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास
RELATED ARTICLES

                                    