Thursday, September 18, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डचमोली नंदानगर में बादल फटा, मलबे की चपेट में आकर 10 लोग...

चमोली नंदानगर में बादल फटा, मलबे की चपेट में आकर 10 लोग लापता,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


चमोली चमोली की नंदनगर पंचायत में बुधवार रात करीब डेढ़ बजे पांच स्थानों पर बादल फटने के बाद आए मलबे की चपेट में आकर 10 लोग लापता हैं। तीन लोगों को बचा लिया गया है। धुरमा गांव से दो और फाली गांव से लापता आठ लोगों की खोज की जा रही है। कुंतरी, पाली, सैंती, धुरमा व भैंसवाड़ा गांव में भारी नुकसान पहुंचा है। 40 से अधिक भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। 150 से अधिक आपदा प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। दो महिलाओं और एक बच्चे को मलबे से निकाला
दो महिलाओं और एक बच्चे को पुलिस व डीडीआरएफ की टीमों ने मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला। इन घायलों को नंदानगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। करीब 200 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं, ग्राम कुंतरी लगा सरपाणी में भी दो लोग लापता हैं और दो भवन ध्वस्त हुए हैं। यहां भी रेस्क्यू टीमों ने 100 ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला। ग्राम धुर्मा में मोक्ष नदी उफान पर आ गई, जिससे दो लोग लापता हैं और करीब 10 मकानों को नुकसान पहुंचा है।
बचाव कार्यों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी (गौचर 8वीं वाहिनी), डीडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीमें जुटी हैं। लेकिन सड़कों के जगह-जगह बंद होने और भूस्खलन के कारण टीमों को घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हो रही है। अधिकतर टीमें अब पैदल मार्ग से मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि लापता लोगों की खोज की जा रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को युद्धस्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और भारी बारिश आफत बनी हुई है। देहरादून के बाद बुधवार को हरिद्वार के कई इलाकों में भारी बारिश आफत बनी रही। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुककर तीव्र वर्षा के दौर हो रहे हैं। अभी उत्तराखंड में वर्षा का क्रम बना रहने का अनुमान है। मानसून की सक्रियता के बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अत्यंत भारी वर्षा होने के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका है। यलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा हो सकती है।

लापता लोगों का विवरण:
कुंतारी फाली गांव से लापता: कुंवर सिंह s/o बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42), कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38), विशाल पुत्र कुंवर सिंह, नरेन्द्र सिंह s/o कुताल सिंह (40), जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम(70), विकास, भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65)b देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65).
धुर्मा गांव में दो लापता: धुर्मा में 2 लोगों के लापता होने की सूचना हैं. इसमें गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र 75) व ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38) के लापता होने के सूचना है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments