चमोली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट एनआईसी के वीसी कक्ष में सेवा पखवाड़ा मनाए जाने के संबंध में बैठक आयोजित हुई। यह सेवा पखवाड़ा 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक जनपदभर में मनाया जाएगा। बैठक में सेवा पखवाड़े को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं और जनहितकारी गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को दृष्टिगत रखते हुए इस पखवाड़े में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत जनपद में बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल स्थापित किए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य आम जनता को योजनाओं की जानकारी देना और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम में स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाएगा और समाज के हर वर्ग को इससे जोड़ा जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को सभी वार्डों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को केवल औपचारिकता न मानकर इसे एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जाए ताकि जनता भी सक्रिय रूप से इसमें भाग ले।स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को स्वास्थ्य शिविर लगाने और स्वास्थ्य संबंधी जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने शिविर के माध्यम से लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न बीमारियों की रोकथाम और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने को लेकर भी जन जागरूकता के प्रचार- प्रसार के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को वृद्ध आश्रमों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा वहां निवासरत वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं वन विभाग के अधिकारियों को ‘एक पेड़ माँ के नाम’अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित करने को कहा गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ लोगों को वृक्षारोपण के महत्व से जोड़ना है।शिक्षा विभाग की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही ‘फिट फॉर इंडिया’अभियान के तहत विद्यालयों में जागरूकता रैली निकालने पर जोर दिया गया, जिससे लोग स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने पुलिस विभाग को सेवा पखवाड़े के दौरान कानूनी साक्षरता शिविर लगाने और आम जनता को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार जिला पर्यटन अधिकारी को पर्यटन योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष शिविर आयोजित करने और स्थानीय लोगों को पर्यटन से जुड़ी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज के हर वर्ग को जोड़ने और सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का एक सुनहरा अवसर है। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि शिविरों और कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिले। उन्होंने सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने और सेवा पखवाड़े को सफल एवं प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला विकास अधिकारी के.के. पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनपद में 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जायेगा सेवा पखवाड़ा
RELATED ARTICLES