Tuesday, September 9, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डभारी वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई सभी सड़कों का तत्परता से आंकलन कर...

भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई सभी सड़कों का तत्परता से आंकलन कर मरम्मत कार्य शुरू करें संबंधित अधिकारी : डीएम दीक्षित


हरिद्वार। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिशासी अभियंता लोनिवि, पीएमजीएसवाई और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि भारी वर्षा के कारण जो भी सड़के क्षतिग्रस्त एवं गड्ढा युक्त हो गई हैं उनको तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है।
जिलाधिकारी ने सड़क से जुड़े संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके अधीन जो भी सड़के क्षतिग्रस्त हुई हैं उनका आंकलन कर उनका मरम्मत कार्य जल्द से जल्द शुरू करते हुए सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह भी अपने-अपने क्षेत्रों की सड़कों का निरीक्षण करते हुए जो भी सड़के क्षतिग्रस्त ही जिन्हें ठीक कराया जाना हैं उसकी सूचना संबंधित सड़क विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

राज्य सेक्टर एवं जिला सेक्टर के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि का शीघ्रता से व्यय करना सुनिश्चित करें
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य सेक्टर एवं जिला सेक्टर के अंतर्गत स्वीकृत की गई धनराशि के सापेक्ष जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करते हुए स्वीकृत धनराशि का व्यय करना सुनिश्चित करें,इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत जो विभाग बी एवं सी श्रेणी में चल रहे है,उन्हें ए श्रेणी में आने के निर्देश दिए हैं।

जनपद में स्वीकृत विभिन्न विकास योजनाएं जो किन्हीं कारणों से संचालित नहीं हो पा रही हैं उसका विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासन द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं स्वीकृत की गई है तथा जो उनके माध्यम से संचालित हो रही है जो किन्हीं कारणों से जिसमें बजट उपलब्ध न होना,भूमि उपलब्ध न होना, जो भी स्थिति है उसका पूर्ण विवरण अगली जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

जनपद में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों एवं क्षेत्रों में चलाएं स्वच्छता अभियान
जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय एवं आस-पास क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाएं जो भी झाड़ियां हैं उनका भी कटान किया जाए। उन्होंने नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों एवं जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में सफाई अभियान चलाएं तथा जिन क्षेत्रों में कचरा एकत्रित हुआ है उसका उचित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन को भी निर्देश दिए हैं कि भारी वर्षा के कारण जनपद में जो भी परिसंपत्तियों,परियोजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं उनका संबंधित विभागों से आंकलन प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे कि संबंधित योजनाओं के मरम्मत पर होने वाली व्यय धनराशि का आंकलन प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, परियोजना निर्देशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश ,जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीके सिंह,अधीक्षण अभियंता जल निगम एम मुस्तफा,अधिशासी अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता, डीएसओ तेजबल सिंह,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments