Saturday, September 6, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डहाथ का ऑपरेशन के दौरान कर्मचारी की मौत, हंगामा

हाथ का ऑपरेशन के दौरान कर्मचारी की मौत, हंगामा


हरिद्वार। हरिद्वार हिंदुस्तान यूनिलिवर के कर्मचारी श्रीचंद्र शर्मा को एक्सीडेंट के बाद रानीपुर मोड़ स्थित ट्रामा सेंटर में सर्जरी के लिए लाया गया था। आरोप है कि सर्जरी के दौरान मरीज को एनसथीसिया देने के दौरान गलती हुई। जिसके बाद मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद कर्मचारियों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया।
बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय श्रीचंद्र का एक्सीडेंट होने पर सिटी हॉस्पिटल में कार्य करने वाले डॉक्टर ने अपने घर में बने अवैध हॉस्पिटल में सस्ते इलाज का लालच दिया। इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के कारण मात्र हाथ की हड्डी के ऑपरेशन के दौरान श्रीचंद शर्मा की मौत हो गई। जिसके बाद जिला प्रशासन ने घर में बने अवैध हॉस्पिटल को सील कर दिया है। मृतक के परिजन ओर साथी कर्मचारी हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठे। मामले में एक्शन लेते हुए जिला प्रशासन ने घर में बने अवैध हॉस्पिटल को सील कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है।
सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा मांग पत्र: मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह को डीएम को लिखे मांग पत्र में चार मांगें रखी गई हैं। इसमें परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा, डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग। डॉक्टर के क्लीनिक में मौजूद बाउंसर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। साथ ही सीएमओ की अध्यक्षता में एक जांच टीम का गठन कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की गई है।
भीड़ ने युवक को जमकर धुना : न्यू हरिद्वार कालोनी परिसर में एक आवास में चल रहे अस्पताल में युवक की मौत के बाद मौके पर कंपनी के कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान अंदर से निकले एक व्यक्ति के बारे में किसी ने कहा कि रात धमकाने वाला यह भी था तो उस पर भीड़ टूट पड़ी। पुलिस ने युवक को छुड़ा भी लिया लेकिन लोगों ने पुलिस से छीनकर युवक की फिर से जमकर पिटाई कर दी। बड़ी मुश्किल से पुलिस युवक को भीड़ से बचाकर गाड़ी में बैठाकर ले गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments