Wednesday, November 5, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डगौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया में वाहन पर गिरे बोल्डर, दो की मौत

गौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया में वाहन पर गिरे बोल्डर, दो की मौत


रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड जाते हुए एक शटल सेवा के वाहन पर पहाड़ी से अचानक पत्थर और बोल्डर गिर गए। हादसे में वाहन में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर घायल हो गए। वाहन में कुल 11 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव के लिए सोनप्रयाग पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और वाईएमएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब सोनप्रयाग से गौरीकुंड जा रहे शटल सेवा वाहन पर मुनकटिया के पास अचानक पहाड़ी से बड़े बोल्डर गिए गए। जिससे वाहन उसी स्थान पर दब गया।
वाहन में सवार 11 लोग चिल्लाने लगे। रोते बिलखते कुछ यात्री बाहर निकल गए, जबकि दो यात्रियों की वाहन के अंदर पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। इनमें से चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही सोनप्रयाग से कोतवाली निरीक्षक राकेंद्र कठैत मय पुलिस फोस के साथ मौके पर पहुंचे। जबकि एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, वाईएमएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे। जहां त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलों को सोनप्रयाग लाया गया। जहां मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है, जबकि चार गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि चार गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंचनामा भरकर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिए गए हैं।
मृतकों की सूची:
-30 वर्षीय रीता पत्नी उदय सिंह, निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी
-68 वर्षीय चन्द्र सिंह पुत्र कलम सिंह, निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी

गंभीर घायलों की सूची:
-मोहित चौहान पुत्र उपेन्द्र चौहान
-35 वर्षीय नवीन सिंह रावत पुत्र जयेन्द्र सिंह रावत, निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी
-25 वर्षीय प्रतिभा पुत्री गिरवीर सिंह, निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी
-35 वर्षीय ममता पुत्री चेन सिंह, निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी
-35 वर्षीय राजेश्वरी पत्नी नवीन, निवासी उत्तरकाशी
-24 वर्षीय पंकज पुत्र हुकम सिंह, निवासी कोकमल्ला, नंदानगर, चमोली (वाहन चालक)।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments