Monday, September 1, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डउछोला में हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही राहत सामग्री

उछोला में हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही राहत सामग्री


  • रुद्रप्रयाग । आपदा प्रभावित बसुकेदार तहसील के गांवों में प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य में तेजी लाई गई है। शनिवार को एक ओर बिजली पानी के साथ ही सामग्री वितरण के लिए अफसरों की तैनाती की गई है वहीं उछोला सहित प्रभावित गांवों में हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद राहत बचाव के लिए अफसरों को तैनात कर दिया है। जिलाधिकारी ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी को नामित करते हुए बेहतर कार्य की उम्मीद जताई है। रजत सुमन, उप वन संरक्षक, वन प्रभाग रुद्रप्रयाग को नोडल अधिकारी, सुश्री याक्षी अरोड़ा, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सहायक नोडल अधिकारी, राहुल चैबे, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी नामित किए हैं। यह अधिकारी विद्युत विभाग, जल संस्थान एवं लोक निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर ग्राम पंचायत क्षेत्र में विद्युत, पेयजल एवं सड़क मार्ग की व्यवस्थाओं को सुचारु कराने में मदद करेंगे। साथ ही ग्राम पंचायत उच्छोला में राशन एवं अन्य राहत सामग्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाने के लिए अभियान में भी कार्य करेंगे। बसुकेदार क्षेत्र के ताल जामण, छेनागाड एवं स्यूर में जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। प्रशासन की टीम ने शनिवार दूसरे दिन राहत बचाव कार्य में तेजी ला दी है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने आपदा के बाद हर तरह से मॉनीटरिंग शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया जाए। प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। इधर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशीष रावत ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में 15 पशु लापता हैं, जिनमें 1 बछिया, 3 बैल, 8 गाय एवं 3 भैंस शामिल हैं। इसके अलावा 2 पशुओं को मलबे से बाहर निकाला गया है। मौके पर ही 15 घायल पशुओं का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया है। पशु चिकित्सा विभाग की ओर से 11 सदस्यीय विशेषज्ञ दल को विभिन्न स्थानों पर भेजा गया है। आपदा के कारण ताल जामण और डुंगर गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। ऐसी स्थिति में उरेडा विभाग द्वारा ताल जामण में 15 सोलर लाइट और डुंगर में 10 सोलर लाइट दी गई है। जिससे उजाले हो सके। जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि ताल जामण क्षेत्र में प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से 25 खाद्यान्न पैकेट, 5000 पानी की बोतलें, 5000 नमकीन पैकेट एवं 250 अतिरिक्त राशन किट प्रभावित परिवारों के लिए भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर आगे भी राहत सामग्री भेजी जाती रहेगी। जिलाधिकारी ने परिसम्पत्तियों के नुकसान के लिए भी अलग टीम गठित की है जो क्षति का आंकलन कर रिर्पोट देंगे। अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जबकि विभिन्न स्थानों के लिए अभियंता, राजस्व उपनिरीक्षकों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को टीम में शामिल किया गया है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments