Sunday, May 11, 2025
Homeहोमउत्तराखण्डग्रामीणों की हर छोटी समस्या का करें निस्तारण: डीएम दीक्षित

ग्रामीणों की हर छोटी समस्या का करें निस्तारण: डीएम दीक्षित

  • यूसीसी के तहत हुआ सब-रजिस्ट्रारों का एक दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
    नई टिहरी। यूसीसी के तहत सब-रजिस्ट्रारों का एक दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का बतौर मुख्य अतिथि डीएम मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सब-रजिस्ट्रार गांव की छोटी से छोटी समस्याओं का समाधान करने में भूमिका निभाई, मात्र विभागीय कामों तक सीमित न रहे। समाधान के लिए उच्चाधिकारियों की भी मदद लें। कैरियर काउंसलिंग सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में समान नागरिक संहिता उत्तराखण्ड 2024 के तहत पंचायत पोर्टल एवं अन्य विभागीय पोर्टल के साथ योजनाओं की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि सब-रजिस्ट्रारों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए पोर्टल में हुए बदलावों से भलीभांति अवगत होना है। यूसीसी के क्रियान्वयन में जो भी दिक्कतें सामने आ रही हैं, उनका निस्तारण प्रशिक्षण के दौरान करने को कहा। डीएम ने कार्यालयों में होने वाले स्थानांतरण को लेकर अपनी पसंद के तीन स्थान देने और अपना पूर्ण योगदान देने को कहा। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन को लेकर सभी तैयार करें और आपदा की दृष्टि से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूरा करें। क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को नोट करें तथा विश्वास में लेते हुए तत्काल समस्याओं का समाधान करें। फील्ड कर्मचारी गांव में ट्रैवल प्लान शेयर करें, ताकि जनता को इधर-उधर न भटकना पड़े। गरीब लोगों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए जल्द समाधान करें। जहां नेटवर्क की पहुंच नहीं है, ऐसे गांवों की सूची उपलब्ध कराने एवं आपदा के दृष्टिगत आपातकालीन आश्रय चिन्ह्ति करने को निर्देशित किया। किसी गांव में राशन की दुकान बंद हो तो उसकी सूचना शीघ्र देने को कहा ताकि मानसून से पहले तैयारी की जा सके। गांव में नए लोगों को अपने अनुभव साझा करने के साथ ही कर्मचारियों को अच्छी छवि बनाने को कहा। सरकार के प्रतिनिधि बन कर लगन से काम कर विभाग का और सरकार की साख मजबूत करने को कहा। एडीएम एके पांडे ने यूसीसी में जनता को आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। डीपीआरओ एमएम खान नो कॉस्ट वाली योजनाओं पर फोकस करते हुए उनको प्राथमिकता देने को कहा। इस मौके पर ग्राम पंचायत संगठन अध्यक्ष त्रिलोक पोखरियाल ने डीएम दीक्षित को सिविल सेवा दिवस पर दिल्ली में प्रतिभाग करने को लेकर अभिनंदन पत्र ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पीडी डीआरडीए पीएस. चौहान, डीपीआरओ एमएम खान, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सीमा रानी, आईटीडीए के अंकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments