चमोली। शुक्रवार को कथावाचक मोरारी बापू कर्णप्रयाग में अपनी शिष्या गार्गी नौटियाल के घर पर आए थे। उन्होंने गार्गी को आशीर्वाद दिया और देश व जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस दौरान काफी संख्या में उनके दर्शनों के लिए भक्त पहुंचे। उन्होंने भक्तों को भी आशीर्वाद दिया। वे इन दिनों नंदप्रयाग में कथा का प्रवचन कर रहे हैं। इस अवसर पर गार्गी के पिता आलोक नौटियाल एवं माता प्रियंका नौटियाल, रामकृष्ण भट्ट, मीना भट्ट, भगवती डिमरी, कपिल डिमरी, आशीष डिमरी, हेमंत सेमवाल आदि मौजूद थे।
मोरारी बापू ने भक्तों को दिया आशीर्वाद
RELATED ARTICLES