रुद्रपुर। जी-20 सम्मेलन के दौरान 2 वर्ष पूर्व प्रशासन ने नैनीताल रोड स्थित करीब 150 अतिक्रमण दुकान को हटाया था। इस मामले में सोमवार को व्यापारियों ने नैनीताल रोड पर काल दिवस मनाया। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि कई बार मुख्यमंत्री और विधायकों ने दुकानदारों को विस्थापित करने की बात कहीं थी, लेकिन व्यापारियों को दो साल बाद भी कुछ नहीं मिला। जबकि वैडिंग जोन में दुकान आवंटित करने के लिए व्यापारियों ने 6 से 8 लाख रुपये की मांग की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से उजाड़े गए व्यापारियों को मुफ्त दुकान और मुआवजा देने की मांग की है।
व्यापारियों ने मनाया काल दिवस
RELATED ARTICLES