हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के प्रतिनिधि मंडल ने सिंचाई विभाग के ईई से मिलकर न्यू सराय बाईपास मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग की। ईई ने उन्हें जल्द सड़क के पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने अधिशासी अभियंता ओमजी गुप्ता को बताया कि चार साल से ज्वालापुर के हरिलोक तिराहे से शुरू होकर सराय गांव के रास्ते एक्कड़ गांव तक जाने वाली न्यू सराय बाईपास रोड क्षतिग्रस्त पड़ी है। बताया कि कई दफा पत्राचार करने और व्यक्तिगत रूप से मिलने पर भी सड़क का पुनर्निर्माण नहीं कराया गया है। बताया कि हरिलोक, राजलोक, दक्ष, संदेश विहार, रतन विहार, शांति विहार, रुक्मणि गार्डन आदि आवासीय कॉलोनियों से गुजर रही सड़क 80 से अधिक गांवों को जोड़ती है।
सड़क की समस्या को लेकर व्यापारी परेशान, पुनर्निर्माण की मांग को सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES