पिथौरागढ़। हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) ने बाड़ेछीना के सील गांव में निशुल्क नेत्र शिविर लगाया। 162 मरीजों की आंखों की जांच कर दवाई दी। डॉ रोबिन ने मरीजों का लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी। कहा की भागदौड़ वाली लाइफ में आंखों से संबंधित बीमारियां बढ़ने लगी हैं। यहां पूर्व ब्लाक प्रमुख सूरज बनौला, मनीषा अधिकारी, प्रियंका, अमित, हिमांशु, अजय, मनमोहन, गजल, कमलेश आदि थे।
बाड़ेछीना के सील गांव में लगा नेत्र शिविर
RELATED ARTICLES